अर्धचालक (Semiconductor) की परिभाषा

Definipedia

अर्धचालक किसे कहते हैं?

अथवा

अर्धचालक की परिभाषा क्या है?

कुछ ऐसे पदार्थ भी होते है जो सामान्‍य परिस्थितियों में आवेश प्रवाहित नही करते लेकिन कुछ बिशेष परिस्थितियेां में जैसे उच्‍चताप अथवा अशुद्धियॅॅाॅ मिलाने पर चालक की तरह व्‍यवहार दर्शाते है तथा आवेश को प्रवाहित करने लगते है ऐसे पदार्थों को अर्धचालक कहते है। जैसे सिलिकान जर्मेनियम कार्बन व सेलेनियम आदि.

Tags