विद्युत आवेश (Electric Charge) की परिभाषा

Definipedia

विद्युत आवेश की परिभाषा।

अथवा

विद्युत आवेश किसे कहते हैं?


#1

विद्युत आवेश कुछ उपपरमाणवीय कणों में एक मूल गुण है जो विद्युतचुम्बकत्व का महत्व है। आवेशित पदार्थ को विद्युत क्षेत्र का असर पड़ता है और वह ख़ुद एक विद्युत क्षेत्र का स्रोत हो सकता है।


#2

द्रव्य के साथ जुड़ी हुई वह अदिश भौतिक राशि है जिसके कारण चुम्बकीय और वैद्युत प्रभाव उत्पन्न होते है , आवेश कहलाती है। आवेश का SI मात्रक कूलाम होता है।

Tags